Librarian Counselling | पुस्तकालयाध्यक्ष के माध्यमिक/उच्य माध्यमिक नियोजन अंतर्गत काउन्सलिंग कार्यक्रम। - TRE|HM|HT|Exclusive

Librarian Counselling | पुस्तकालयाध्यक्ष के माध्यमिक/उच्य माध्यमिक नियोजन अंतर्गत काउन्सलिंग कार्यक्रम।

पुस्तकालयाध्यक्ष के नियोजन हेतु काउन्सलिन्ग। 

माध्यमिक/उच्यमाध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष के नियोजन हेतु कोटीवार रिक्ति/रोस्टर के आधार पर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। काउन्सलिंग कार्यक्रम दिनांक 06-05-2023 को 10 बजे से 4 बजे तक जिला परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया है। काउन्सलिंग कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की कार्यवाही में शामिल किया जाएगा।  Counselling for the post of Librarian Letter-92/N/23

🔗 काउन्सलिंग कार्यक्रम में उपस्थित होने की सूचना संशोधित सूची। PDF

इसे भी पढ़ें: बीएसईबी द्वारा स्कूल और कॉलेज के इंटर में नामांकर के लिए सीटों की संख्या जारी। वित्त रहित कॉलेज के सीट 500 से घटाकर 40 किया गया है। 

news.niyojit.in

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in