विशिष्ट शिक्षक काउंसलिंग पत्र Vishisht teacher counseling letter - TRE|HM|HT|Exclusive
Salary Calculator with annual increment [BPSC TRE, Exclusive, HM and HT]

विशिष्ट शिक्षक काउंसलिंग पत्र Vishisht teacher counseling letter

Vishist teacher letter

वायरल विशिष्ट शिक्षक काउंसलिंग पत्र की मुख्य बातें:

काउंसलिंग पत्र को नियुक्ति पत्र नहीं समझा जाए। नियुक्ति पत्र विभाग द्वारा सफल काउंसलिंग एवं अन्य प्रक्रियाओं का पालन करने के पश्चात बाद में निर्गत किया जाएगा।

  1. विद्यालय आवंटन के उपरांत विद्यालय में योगदान तब तक स्वीकृत नहीं माना जाएगा जब तक सॉफ्टवेयर में एंट्री नहीं कर दिया जाता।
  2. विद्यालय में योगदान के पूर्व अपने नियोजन इकाई से त्यागपत्र देना होगा त्यागपत्र की स्वीकृति के उपरांत ही विद्यालय में योगदान दे सकेंगे।
  3. आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से बिहार विद्यालय विशेष शिक्षक नियमावली 2022 के नियम दूध का के तहत विशिष्ट शिक्षक समझ जाएंगे।
  4. एक बार विद्यालय में योगदान कर लेने के पश्चात आप पुनः अपनी नियोजन इकाई में वापस नहीं लौट पाएंगे।

इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in