सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि आधार और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है। अगर किसी व्यक्ति का पैन आधार से लिंक नहीं है, तो उसका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inactive) हो सकता है। ऐसे में न तो आप इनकम टैक्स से जुड़े काम कर पाएंगे और न ही बैंकिंग से जुड़े कई जरूरी काम। Link your PAN with Aadhaar before December 31, 2025, to prevent deactivation and avoid financial disruptions in transactions
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है –
👉 “मेरा आधार पैन से लिंक है या नहीं, ये कैसे पता करें?”
Direct Link PAN Aadhaar Status: https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status
अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है, तो:
- आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है
- आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे
- बैंक से जुड़े कई काम रुक सकते हैं
- 50,000 रुपये से ज्यादा का लेन-देन मुश्किल हो सकता है
इसलिए समय रहते यह चेक करना बेहद जरूरी है कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं।
आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करने के तरीके
आप आधार पैन लिंक है या नहीं – यह आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं:
- इनकम टैक्स की वेबसाइट से PAN
Link Aadhaar Status
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status - SMS के जरिए
SMS के जरिए आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करें
SMS भेजने का तरीका:
इनकम टैक्स वेबसाइट से आधार पैन लिंक स्टेटस चेक करें
- पैन कार्ड नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://eportal.incometax.gov.in/
- होमपेज पर आपको “Link Aadhaar Status” या “Check Aadhaar-PAN Link Status” का ऑप्शन मिलेगा
- उस पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज खुलेगा
- यहां अपना पैन नंबर डालें
- इसके बाद आधार नंबर डालें
- नीचे दिए गए View Link Aadhaar Status बटन पर क्लिक करें
.jpg)